नैनीतालःएक बार फिर उत्तराखंड पुलिस जिले में ऑपरेशन स्माइल शुरू करने जा रही हैं. इस बार पुलिस आधार कार्ड के माध्यम से लापता लोगों की तलाश करेगी. वहीं, ये ऑपरेशन स्माइल करीब 2 महीने तक चलाया जाएगा. जिसके तहत अपनों से बिछड़े हुए और लापता बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
बिछड़ों को अपनों से मिलाएगी पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत पिछले दिनों काफी बच्चों को ढूंढकर अपनों से मिलवाया गया था. ऐसे में एक बार फिर नैनीताल पुलिस ऑपरेशन स्माइल शुरू करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंःREALITY CHECK: बच्चों के लिए बाल दिवस का मतलब सरप्राइज पार्टी
एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत टीमें गठित की जा रही हैं. ये टीमें शहर में घूमने वाले लावारिस बच्चों के अलावा गुमशुदा बच्चों की तलाश करेगी. साथ ही इन बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जाएंगे. साथ ही इन बच्चों का वेरिफिकेशन किया जाएगा ताकि इन बच्चों को इनके परिजनों से मिलवाया जाए.
वहीं, ऑपरेशन स्माइल के साथ-साथ गैंगस्टर और वंचितों के खिलाफ भी पुलिस अभियान चलाने जा रही है. जिसके तहत इन अपराधियों को खोजा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.