उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिसॉर्ट में फंसे 150 लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, घरों के लिए किया रवाना

नैनीताल पुलिस ने रामनगर के लेमन ट्री रिसॉर्ट से 150 लोगों का रेक्स्यू किया है. सभी लोग रिसॉर्ट में पानी भरने से लोग फंस गए थे. पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित रामनगर तक पहुंचाया.

ramngar
रामनगर

By

Published : Oct 19, 2021, 9:16 PM IST

रामनगरःनैनीताल के रामनगर की मोहान क्षेत्र स्थित लेमन ट्री रिसोर्ट में मंगलवार सुबह आए अचानक कोसी नदी के पानी से करीब 150 पर्यटक फंस गए. जिनको देर शाम पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस ने सभी पर्यटकों को रोडवेज की बस से रामनगर पहुंचाया और अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना किया.

मंगलवार को रामनगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोहान क्षेत्र में लेमन ट्री रिसॉर्ट में कोसी नदी का पानी घुस गया. पानी का बहाव काफी तेज था, जिससे पर्यटकों की गाड़ियां भी पूरी तरीके से जलमग्न हो गई. वहीं करीब 150 पर्यटक भी रिसॉर्ट में फंस गए थे.

राजस्व विभाग के तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि रिसॉर्ट में एक शादी समारोह का कार्यक्रम था. समारोह में दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद से मेहमान पहुंचे थे. वहीं, पानी को बढ़ता देख सभी लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट की 'फजीहत', लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी

वहीं, प्रशासन की मदद से लोगों को रिसॉर्ट से बाहर निकाला गया. उसके बाद देर शाम सभी को प्रशासन द्वारा रोडवेज बस से रामनगर लाया गया. जहां से कई लोग अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. वहीं, कुछ लोगों के वाहन अभी भी रामनगर में फंसे हैं. इसके अलावा रिसोर्ट के करीब 25 से ज्यादा कर्मचारियों को भी रामनगर लाया गया है. सभी कर्मचारियों को धर्मशाला में रखवाया गया है. इनके खाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details