उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Theft Case in Haldwani: परिवार गया था महिला का इलाज कराने, चोरों ने पीछे से पूरा घर खंगाल दिया

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चोरी को दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 31, 2023, 7:43 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में चोरों ने आतंक मचा रखा है. पुलिस एक मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती है, उससे पहले ही चोर दूसरी वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे ही दो नए मामले में नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आए हैं, जहां चोरों ने एक बंद घर में करीब 12 लाख के माल पर हाथ साफ किया है. वहीं दूसरी घटना में चोरों ने दुकान को निशाना बनाया है. दुकान में चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.

पहला मामला टीपीनगर क्षेत्र का है. पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक आनंदपुर निवासी खीमानंद पिरसानी अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बीती 22 जनवरी को बरेली गए थे. उनकी पत्नी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं. इसीलिए घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा चोरों ने उठाया.
पढ़ें-Haridwar Conversion Case: 9 साल तक अजहर बना रहा राहुल, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव तो खुला राज

खीमानंद पिरसानी को 28 जनवरी को पड़ोसियों ने फोन किया और घर में चोरी होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही खीमानंद पिरसानी हल्द्वानी पहुंचे तो देखा कि घर में चोरों ने सारे सामान पर हाथ साफ किया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने करीब दो दिन बाद 31 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया.

खीमानंद पिरसानी ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक चोर उनके घर से करीब 12 लाख की ज्वेलरी और दो लाख रुपए की नगदी लेकर गए हैं. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

वहीं दूसरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां चोर ने एक दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे सामान पर हाथ साफ किया. चोर के ताला तोड़ने और चोरी करने का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-Mehtab Murder Case: शौहर का कत्ल करने वाली पत्नी गिरफ्तार, 10 महीने से चल रही थी फरार

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि मुखानी थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को चिन्हित किया जाए और तत्काल गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में फोर्स की कमी है, ऐसे में कुछ घटनाएं जरूर बढ़ी हैं. लेकिन पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और इलाके में गश्त बढ़ाने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details