हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के मंगल पड़ाव के एक होटल में 18 अगस्त को रुद्रपुर निवासी युवती के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया (Haldwani girl suicide case)है. पुलिस ने पिथौरागढ़ निवासी एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया (police registered case) है. बताया जा रहा है कि महिला द्वारा युवती को गलत कामों के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी.
पुलिस के अनुसार मंगल पड़ाव के पास एक होटल में 18 अगस्त की सुबह रुद्रपुर के बगवाड़ा निवासी महिमा (22) का शव फंदे से लटका मिला था. मृतक महिमा के पिता रिटायर्ड फौजी जगदीश राम ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में तहरीर में बताया कि उनकी बेटी पिथौरागढ़ के अस्कोट थाना स्थित गांव जमतड़ी में अपने नाना के घर रहती थी. उसी गांव में रज्जो उर्फ निधि नाम की लड़की से उसकी जान-पहचान हुई थी.
पढ़ें-घर से नाराज होकर गई नाबालिग लड़की के साथ हरिद्वार में हुआ रेप, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद