रामनगर: पुलिस (Ramnagar Police) ने बीते दिन जंगल में मिले एक युवक के शव मामले में पत्नी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मृतक का अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था, लेकिन फिर भी उसका ससुराल आना-जाना लगा रहता था. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
गौर हो कि रामनगर में बीते 14 जुलाई को ग्राम पटरानी मालधन के जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था.जिसकी शिनाख्त नरेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कटारमल थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर के रूप में हुई थी. मृतक का ग्राम ढेला में ससुराल था और उसका अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था, लेकिन फिर भी उसका ससुराल आना-जाना लगा रहता था. मृतक के पंचायतनामा, घटनास्थल निरीक्षण आदि से हत्या की आशंका जताई जा रही थी.
पढ़ें-लक्सर में पत्नी की हत्या के बाद थाने पहुंचा शख्स, पुलिस ने भेजा जेल
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के भाई राजकुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चिथरा गौतमबुद्धनगर यूपी की तहरीर पर मृतक की पत्नी रेखा, बहादुर सिंह,जस्सो देवी, शेर बहादुर,अर्जुन निवासी नेपाली बस्ती,ढेला रामनगर और पप्पू निवासी मालधन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
प्रदर्शन करना पड़ा भारी:वहीं दूसरी घटना में बीते रविवार पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे 12 नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. सभी लोग बीते मंगलवार को ग्राम आमडंडा खत्ता निवासी सुरेश चंद्र की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. गुस्साए लोगों ने कोतवाली पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया था. मामले में पुलिस ने प्रभात ध्यानी,मनमोहन अग्रवाल, चिन्ताराम, केशव कुकरेती, हेमा टम्टा, गोपाल बिष्ट,शंकर आर्या,भुवन आर्या, कमल फुलारा, प्रकाश आर्या, हीरा लाल, हीरा लाल आर्या और 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मुकदमे के बाद मामले की जांच की जा रही है, उन्होंने बताया कि आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि क्या लोगों द्वारा लोकतंत्र में जनहित के मुद्दे भी नहीं उठाए जा सकते हैं. उन्होंने पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे की निंदा की, कहा कि वो आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.