उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने कार से 21 पेटी शराब की बरामद, आरोपी मौके से फरार

जिले के चोरगलिया थाना पुलिस ने एक कार से 21 पेटी शराब बरामद किया है. लेकिन पुलिस के धरपकड़ में शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Police recovered liquor
Police recovered liquor

By

Published : Oct 17, 2021, 1:07 PM IST

हल्द्वानी:क्षेत्र में पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तहत जिले के चोरगलिया थाना पुलिस ने एक कार से 21 पेटी शराब बरामद किया है. लेकिन पुलिस के धरपकड़ में शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

चोरगलिया थाना प्रभारी हरेंद्र नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अलसुबह ऑपरेशन ब्लू के तहत पुलिस टीम के साथ हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया जोगानाली के बीच एक कार को रोकने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस को देख चालक ने कार को वापस मोड़ लिया और भागने लगा. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कार को पकड़ लिया. इस दौरान कार सवार मौका पाकर भागने में कामयाब रहे. तलाशी के दौरान कार में 21 पेटी शराब बरामद हुई है.

पढ़ें:आईएफएस अधिकारियों की सूची हो रही तैयार, डीएफओ से लेकर मुख्यालय तक बदलेंगी जिम्मेदारियां

पुलिस को जांच में पता चला कि कार का नंबर नानकमत्ता उधम सिंह नगर निवासी सिमरजीत कौर के नाम से रजिस्टर्ड है. थाना प्रभारी ने बताया कि कार और शराब को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details