उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी को लेकर पुलिस अलर्ट, सीसीटीवी कैमरों से कर रही है निगरानी - हल्द्वानी जन्माष्टमी हिंदी समाचार

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी का जन्माष्टमी पर बड़ा असर देखने को मिला है. अलर्ट पुलिस सीसीटीवी कैमरों से जन्माष्टमी की गतिविधियों की निगरानी कर रही है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Aug 12, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 12:48 PM IST

हल्द्वानी:भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आज पूरे धूमधाम के साथ उत्तराखंड में मनाया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस त्योहार को मनाने की अपील की है. आज जगह-जगह पर झांकियां निकाली जा रही हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी.

जन्माष्टमी को लेकर पुलिस अलर्ट.



जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है. मंदिरों के आसपास पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.

पढ़ें:कोरोना ने बदला जन्माष्टमी का रंग, श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि जन्माष्टमी और गणेश उत्सव को लेकर सभी थाना पुलिस चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सादी वर्दी में पुलिस के जवान संवेदनशील जगहों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी की झांकियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि मंदिरों में और झांकियों के दौरान भीड़ इकट्ठा न करें. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में ही पूजा-पाठ करें.

Last Updated : Aug 12, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details