हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शख्स की जिंदगी बचा ली. दरअसल, परिवारिक कलेश की वजह से एक शख्स गौला बैराज में कूदने की तैयारी कर रहा था. तभी पुलिस के एक जवान तत्परता दिखाते हुए दौड़ कर कूदने से पहले ही व्यक्ति को पकड़ लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अधेड़ को चौकी ले गई, जहां समझा-बुझाकर परिजनों को हवाले कर दिया गया.
गौला बैराज में कूदने की फिराक में था अधेड़, पुलिस ने पकड़ा - Gaula Barrage Dam
गौला नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति को पुलिस के जवान ने पकड़ लिया. बाद में समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया.
![गौला बैराज में कूदने की फिराक में था अधेड़, पुलिस ने पकड़ा haldwani suicide news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12549081-751-12549081-1627039500452.jpg)
haldwani suicide news
बताया जा रहा है कि काठगोदाम बीयूराखाम निवासी बहादुर सिंह रेस्टोरेंट चलाने का काम करता है. शुक्रवार को परिवार में झगड़ा हो गया, जिसके बाद बहादुर सिंह सीधे पैदल ही गौला बैराज पहुंच गया. जहां वह पुल पर चढ़ गया और बैराज में कूदकर आत्महत्या करने वाला था. इस दौरान बैराज पर तैनात पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी ने तत्परता दिखाते हुए बहादुर सिंह को पकड़ लिया.
गौला नदी में कूदने जा रहे व्यक्ति को पुलिस जवान ने पकड़ा.
पढ़ें- PM आवास योजना में घर मिलने से खुश हैं लोग, 464 भवनों में कुछ पर फर्जीवाड़े का शक