हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से आज नामांकन (CM pushkar singh dhami nomination) करेंगे. मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने से चंपावत सीट हॉट सीट बन गई है. ऐसे में इस सीट पर किसी भी तरह का कोई विवाद या चुनाव प्रभावित ना हो, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. चंपावत विधानसभा सीट नेपाल सीमा से लगी हुई है. ऐसे में पुलिस की इस सीट पर विशेष निगरानी है. नेपाल बॉर्डर पर भी सख्ती लागू कर दी गई है.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. उपचुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है. इसके अलावा नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है, जहां आने-जाने वाले लोगों की निगरानी और जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि 13 मई को नेपाल में भी नगर निकाय के चुनाव होने हैं. ऐसे में पुलिस वहां पर पहले से ही अलर्ट पर है. दोनों देशों के बीच चंपावत और नेपाल नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक हो चुकी है. चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.