हल्द्वानी:राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर जहां अयोध्या समेत पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी. वहीं हल्द्वानी पुलिस भी अलर्ट पर रही. श्री राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नैनीताल पुलिस पैनी नजर बनाए हुए रही. वहीं हल्द्वानी पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा निगाह रही. बाजारों और चौराहों लेकर मंदिरों में सोशल-डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग रही. सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से निपटा गया. उन्होंने बताया कि पुलिस की आईटी सेल पूरी तरह से सोशल मीडिया की निगरानी की.