उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी का हुआ खुलासा, मॉल में काम करता था आरोपी - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के एक डाकघर में बुधवार की रात को चोरी हो गई थी. चोरों ने डाकघर का लॉकर तोड़ने का प्रयास किया था, साथ ही डाकघर का कम्प्यूटर भी चुरा लिया था. पुलिस ने अब मामले का खुलासा कर दिया है.

पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा

By

Published : Oct 25, 2019, 9:10 PM IST

हल्द्वानी: शहर के काठगोदाम थाना क्षेत्र के डाकघर में बुधवार की रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने डाकघर में रखा कंप्यूटर चुरा लिया. इसी कड़ी में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चोरी का समान बरामद हुआ है.

गौर हो कि हल्द्वानी के एक डाकघर में बुधवार की रात को चोरी हुई थी. चोरों ने डाकघर का लॉकर तोड़ने का प्रयास किया था, साथ ही डाकघर का कम्प्यूटर भी चुरा लिया था, जिसके बाद डाकघर की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर चोरों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के पद भरने के लिए छात्र-छात्राओं ने की तालाबंदी, आमरण अनशन की दी चेतावनी

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम जुनेद है जो कि काठगोदाम का ही रहने वाला है और एक प्रतिष्ठित मॉल में काम करता है. श्रीवास्तव ने बताया कि उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details