हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग बढ़ाई जाए. साथ ही होटलों में रहने वालों के भी आईडी चेक किए जाए.
इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाई बनाने के निर्देश दिए गए हैं. नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर सभी थाना और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जा चुका है.