उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: जंगल में मिले शव की हुई शिनाख्त, 12 दिनों से लापता था बुजुर्ग - कालाढूंगी लेटेस्ट न्यूज

कोटाबाग निवासी दिनेश चंद्र सनवाल जो जो 8 दिसंबर को अपने घर से कालाढूंगी रिश्तेदारी में आये थे और वापस नहीं लौटे. जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कालाढूंगी पुलिस में दर्ज करवाई गई थी.

police Identified the body
शव की हुई शिनाख्त

By

Published : Dec 20, 2021, 3:22 PM IST

कालाढूंगी:बीते शाम कालाढूंगी पुलिस को वार्ड नंबर 2 से लगे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जंगल में शव पड़ा होने से सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद से ही कालाढूंगी पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को शव तो मिल गया लेकिन शव क्षत विक्षत होने के कारण उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था.

वहीं, फतेहपुर के बाजगाला कोटाबाग निवासी 57 वर्षीय दिनेश चंद्र सनवाल जो जो 8 दिसंबर को अपने घर से कालाढूंगी रिश्तेदारी में आये थे और वापस नहीं लौटे. जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कालाढूंगी पुलिस में दर्ज करवाई गई थी. ऐसे में पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए दिनेश चंद्र के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त की.

पढ़ें-मांग पूरी न होने पर ऊर्जा कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, अब आचार संहिता से पहले बनाया दबाव

परिजनों का कहना है कि दिनेश चंद्र सनवाल सुन और बोल भी नहीं सकते थे. परिजनों द्वारा उनके लापता हो जाने पर कालाढूंगी पुलिस व राजस्व पुलिस को भी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details