रामनगर: एक सप्ताह पहले बैंक के एटीएम और एक दुकान का शटर तोड़ने वाले एक चोर को पकड़वाने वाले चौकीदार को पुलिस ने सम्मानित किया. चौकीदार बालाराम की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उस चोर को पकड़ पायी थी. साथ ही चोर को पकड़ने में शामिल एक होमगार्ड और सिपाही को भी सम्मानित किया गया.
बता दें कि, रामनगर में इन दिनों एक चौकीदार के बहादुरी के किस्से पूरे क्षेत्र में हैं. एक हफ्ता पहले इस चौकीदार ने बैंक के एटीएम में चोरी करने के प्रयास करने वाले और दुकान का शटर तोड़ने वाले चोर को पकड़वाया था. उसी चौकीदार बालाराम को रामनगर पुलिस ने सम्मानित किया. साथ ही इस दौरान चोर को पकड़ने में शामिल एक और होमगार्ड और कॉन्स्टेबल को भी सम्मानित किया गया.