उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित शख्स दिल्ली से रामनगर लाया परिवार, हत्या का मुकदमा दर्ज - Case against Corona infected Deepak Rawat

रामनगर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कोरोना रिपोर्ट छिपाने और अपने परिवार को खतरे में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

कोरोना संक्रमित के खिलाफ मुकदमा
कोरोना संक्रमित के खिलाफ मुकदमा

By

Published : Jun 13, 2020, 9:02 PM IST

रामनगर:दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति ने आज पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी. दरअसल, एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी अपने परिवार के साथ दिल्ली से रामनगर आ गया. ऐसे में इस व्यक्ति द्वारा परिवार वालों का जीवन भी संकट में डाला गया. जिसको लेकर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है.

कोतवाल वी कुमार सैनी ने बताया कि 11 जून को शख्स लखनपुर निवासी अपने परिवार सहित रामनगर पहुंचा था. जिसे क्वारंटाइन में रखा गया था. लेकिन, अब पता चला की शख्स ने रामनगर आने से पहले दिल्ली के एक निजी लैब में अपना कोरोना टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बावजूद वह अपने परिवार को साथ लेकर रामनगर आ गया. इसके साथ ही उसने अपनी पॉजिटिव कोरोना रिपोर्ट भी छुपाई. जिसको देखते हुए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है.

कोरोना संक्रमित के खिलाफ मुकदमा

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का 'कोहराम', सचिवालय के काम में कई बदलाव

वहीं कोतवाल रवी कुमार सैनी ने बताया कि यह कृत्य एक भयावह अपराध की श्रेणी में आता है. शख्स ने ऐसा करके अपने परिवार और समाज को खतरे में डालने का काम किया. इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास किए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details