हल्द्वानी:लालकुआं स्थित आइटीबीपी में भर्ती होने आए नानकमत्ता निवासी सूरज सक्सेना हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभीतक खाली हैं. भर्ती में दौड़ के दौरान सूरज बनियान, नेकर और जूते पहने हुआ था लेकिन, पुलिस को शव के पास उसके शरीर पर नेकर के अलावा कोई भी नहीं मिला. वहीं, अब पुलिस को सर्च अभियान में घटनास्थल से कुछ और सुराग हाथ लगे हैं.
बता दें, बहुचर्चित सूरज हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. वहीं, सूरज को न्याय दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर रहा हैं. इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस-प्रशासन पर भी खासा दबाव ही देखा जा रहा है.
वहीं, सूरज के दोस्तों का कहना है कि भर्ती दौड़ के दौरान सूरज खाकी कलर का नेकर, बनियान, जूते और घड़ी पहना हुआ था. लेकिन, उसके शव मिलने पर उसके शरीर पर नेकर के अलावा कुछ और चीज नहीं थी. ऐसे में पुलिस सूरज के कपड़े और जूतों की तलाश में जुटी हुई थी.