उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूरज मर्डर केस: पुलिस के हाथ लगे कुछ और सुराग, मामले के खुलासे को लेकर बढ़ रहा दबाव - हल्द्वानी सूरज मर्डर केस

हल्द्वानी के चर्चित सूरज हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. हालांकि, पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. वहीं, मामले के खुलासे को लेकर सामाजिक संगठनों ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

सूरज सक्सेना (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 21, 2019, 12:13 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं स्थित आइटीबीपी में भर्ती होने आए नानकमत्ता निवासी सूरज सक्सेना हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभीतक खाली हैं. भर्ती में दौड़ के दौरान सूरज बनियान, नेकर और जूते पहने हुआ था लेकिन, पुलिस को शव के पास उसके शरीर पर नेकर के अलावा कोई भी नहीं मिला. वहीं, अब पुलिस को सर्च अभियान में घटनास्थल से कुछ और सुराग हाथ लगे हैं.

सूरज मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगे कुछ और सुराग

बता दें, बहुचर्चित सूरज हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. वहीं, सूरज को न्याय दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर रहा हैं. इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस-प्रशासन पर भी खासा दबाव ही देखा जा रहा है.

वहीं, सूरज के दोस्तों का कहना है कि भर्ती दौड़ के दौरान सूरज खाकी कलर का नेकर, बनियान, जूते और घड़ी पहना हुआ था. लेकिन, उसके शव मिलने पर उसके शरीर पर नेकर के अलावा कुछ और चीज नहीं थी. ऐसे में पुलिस सूरज के कपड़े और जूतों की तलाश में जुटी हुई थी.

पढ़े- जल संस्थान कार्यालय पहुंचे डीएम का चढ़ा पारा, अफसरों की लगा दी क्लास

बुधवार को सर्च अभियान के तहत डॉग स्क्वायड और पुलिस के जवानों को घटनास्थल पर एक जोड़ी मोजे और घड़ी के कुछ पार्ट्स मिले हैं लेकिन ये कपड़े किसके हैं यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

गौरतलब है कि 16 अगस्त को नानकमत्ता निवासी सूरज सक्सेना लाल कुआं स्थित आइटीबीपी परिसर में भर्ती के लिए आया था. वहीं, 18 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में सूरज का शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों ने आईटीबीपी के जवानों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए आईटीबीपी जवानों को पर मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा कि आज सूरज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है. उसके बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details