उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में वीकेंड लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर - नैनीताल हिंदी समाचार

प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है. शादी समारोह मे 50 से अधिक लोगों को शामिल नहीं होने दिया जा रहा है.

nainital
प्रशासन के आदेश पर पुलिस महकमा अलर्ट

By

Published : Apr 25, 2021, 8:35 PM IST

नैनीताल: प्रदेशभर में कोरोना महामारी का ग्राफ प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, नैनीताल में दूसरे वीकली लॉकडाउन के दौरान भी शादी समारोहों का आयोजन किया गया. हालांकि प्रशासन की ओर से शादियों में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं होने दिया गया.

दूसरी तरफ देश के अन्य राज्यों से कुछ पर्यटक वीकेंड पर नैनीताल पहुंचे. ऐसे में उन्हें यहां पर कर्फ्यू दिखा. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उत्तराखंड में वीकली लॉकडाउन के बारे में जानकारी नहीं थी, जिस वजह से वो नैनीताल पहुंचे हैं. पर्यटकों का कहना है कि नैनीताल आकर उन्हें मायूसी हाथ लगी है. साथ ही उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग, डीएम कर्फ्यू लगाने के लिए अधिकृत

वहीं, प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन पहले से और मुस्तैद हो गया है. हर आने-जाने वाले लोगों से कड़ाई पूछताछ के बाद ही आवागमन करने दिया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से शहर के बड़ा बाजार, जयलाल साह बाजार, मॉल रोड, तल्लीताल बाजार सहित कई स्थानों को सैनिटाइज किया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details