नैनीताल: प्रदेशभर में कोरोना महामारी का ग्राफ प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, नैनीताल में दूसरे वीकली लॉकडाउन के दौरान भी शादी समारोहों का आयोजन किया गया. हालांकि प्रशासन की ओर से शादियों में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं होने दिया गया.
दूसरी तरफ देश के अन्य राज्यों से कुछ पर्यटक वीकेंड पर नैनीताल पहुंचे. ऐसे में उन्हें यहां पर कर्फ्यू दिखा. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उत्तराखंड में वीकली लॉकडाउन के बारे में जानकारी नहीं थी, जिस वजह से वो नैनीताल पहुंचे हैं. पर्यटकों का कहना है कि नैनीताल आकर उन्हें मायूसी हाथ लगी है. साथ ही उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.