हल्द्वानी: दीपावली के मद्देनजर मिलावटी कारोबार भी खूब फल फूल रहा है. लालकुआं पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बरेली से लाई जा रही मावा के खेप को पकड़ा है. मावा मिलावटी बताया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने मावे की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिया है.
गौर हो कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बरामद मावे को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. तलाशी के दौरान वाहन के अंदर करीब 4 क्विंटल मावा रखा हुआ था. मावा मिलावटी प्रतीत होने पर पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी. मौके पर पहुंची खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे की जांच की तो प्रथम दृष्टया मिलावट प्रतीत हुआ.