हल्द्वानी: बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने उत्तर प्रदेश बिलासपुर के रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती के तहरीर पर मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बनफूलपुरा के रहने वाली 24 वर्षीय एक युवती ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है. घर में अपने भाई के साथ रहती है. उत्तर प्रदेश बिलासपुर का रहने वाला निजाम अहमद पुत्र रईस अहमद उसके घर के बराबर में अपने रिश्तेदारी में आया करता था.