रामनगर: बीते शुक्रवार को ग्राम छोई क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला था. वहीं परिजनों की तहरीर पर रामनगर कोतवाली पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें शुक्रवार को छोई में एक युवक का अर्दनग्न अवस्था में एक ढाबे में शव पड़ा मिला. वहीं आज मृतक युवक के भाई नवीन चंद्र जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि गौतम पांडे का जन्मदिन 23 दिसंबर को था, जबकि 24 की रात को कंचनपुर छोई स्थित सुरेश चंद जोशी के ढाबे पर जन्मदिन पार्टी रखी थी. जिसमें उसका भाई इंदर जोशी, विजय रावत, धीरज मेहरा उर्फ बंटी,सूरज जोशी के ढाबे का कुक शामिल थे. शुक्रवार सुबह गौतम पांडे का फोन आया कि उसका भाई होटल के पास गंभीर हालत में पड़ा है.