उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज - कोरोना न्यूज

कालाबाजारी और ओवर रेटिंग कोरोना महामारी में भी थमने का नाम नहीं ले रही है. लालकुंआ कोतवाली पुलिस ने एक पैथोलॉजी लैब संचालक को गिरफ्तार किया है.

haldwani
पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : May 14, 2021, 1:29 PM IST

हल्द्वानी:कोविड महामारी में मरीजों से कालाबाजारी और ओवर रेटिंग कर मोटा मुनाफा कमाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक पैथोलॉजी लैब संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जो ₹700 की आरटी पीसीआर टेस्ट के एवज में मरीज से ₹1300 वसूल रहा था.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कोविड- हेल्पलाइन पर सूचना मिली कि लालकुआं स्थित ग्रीन सिटी पैथोलॉजी लैब संचालक द्वारा आरटी पीसीआर टेस्ट के नाम पर मरीजों से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस खुद ग्राहक बनकर जब आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया तो निर्धारित शुल्क₹ 700 के बजाए ₹1300 लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ धारा 420, 51 बी आईपीसी, आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढे़ं:बिना ऑक्सीजन के मंत्री ने किया ICU सेंटर का उद्घाटन, CMO ने बताई सच्चाई

थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details