उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग पोती पर बिगड़ी दादा की नीयत, मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज - police filed a case against Grandfather

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते ससुर पर आरोप लगाया है कि उसका ससुर उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता है.

Case filed on mother complaint
नाबालिग पोती पर बिगड़ी दादा की नीयत

By

Published : May 24, 2022, 9:18 PM IST

हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से दादा पोती के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका ससुर अपनी नाबालिग पोती पर गंदगी निगाह रकता है. साथ ही आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दादा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते ससुर पर आरोप लगाया है कि उसका ससुर उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता है. ससुर को कई बार मना करने के बाद भी उसका ससुर अपने आदतों से बाज नहीं आया. जिसके बाद तंग आकर महिला ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें-निरंजनी अखाड़े के संत बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से की मुलाकात

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि महिला के तहरीर पर आरोपी ससुर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details