हल्द्वानीःभोटिया पड़ाव सुभाष नगर निवासी लापता ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन कन्याल का 10 दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. इसी कड़ी में व्यापारियों ने एसपी सिटी जगदीश चंद्र से मुलाकात कर व्यापारी को जल्द खोजने की गुहार लगाई है. उधर, पुलिस ने डॉग स्क्वायड और कॉम्बिंग के जरिए तलाश की, लेकिन व्यापारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. ऐसे में परिजन और व्यापारियों को अनहोनी की आशंका सता रही है.
गौर हो कि बीते 16 अगस्त को ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन कन्याल किसी काम से घर से निकला था और कारोबारी की कार हल्द्वानी-नैनीताल रोड के भुजिया घाट के पास बरामद हुई. जबकि, पवन के फोन नंबर पर संपर्क करने पर उसका फोन बंद मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, उधर तहरीर मिलने के बाद ने पवन की तलाश शुरू की.