हल्द्वानी:स्टेशन चौराहे पर एक होटल के कमरे में महिला की गला दबाकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला के मित्र को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी पान सिंह अधिकारी (55) अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट का रहने वाला बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पान सिंह महिला बिन्दुखत्ता निवासी के साथ पिछले 2 दिन से होटल के कमरे में ठहरा था. जहां शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान पान सिंह ने गुस्से में आकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पान सिंह की महिला से पिछले दो सालों से जान-पहचान थी. पान सिंह की पत्नी की मौत के बाद से इनके बीच संबंध बन गए थे. आरोपी ने बताया कि महिला उससे शादी के लिए बार-बार दबाव डाल रही थी. लेकिन उसके दो बड़े बच्चे हैं. जिनकी शादी हो चुकी है.