उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर पप्पी हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल - Four accused arrested in Pappi murder case

पुलिस ने रामनगर में हुये पप्पी हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से तमंचे, कारतूस और खोके बरामद किये है. वहीं, पुलिस के इस खुलासे पर पप्पी के परिजनों से सवाल खड़े किये हैं. परिजनों ने कहा पुलिस घटना का सही खुलासा ना करते हुए आरोपियों को बचाने का काम कर रही है.

ramnagar pappi murder case
रामनगर पप्पी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : May 1, 2023, 8:38 PM IST

रामनगर पप्पी हत्याकांड का खुलासा

रामनगर: पप्पी हत्याकांड का पुलिस ने आज शाम खुलासा किया. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. साथ ही फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी दावा पुलिस ने किया.गिरफ्तार आरोपियों से पप्पी की हत्या में प्रयुक्त दो 315 बोर के तमंचे कारतूस एवं खोके के अलावा घटना में प्रयुक्त एक जिप्सी वाहन व दो बाइक भी बरामद की गई हैं. इस दौरान परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाये. परिजनों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस को किया लाठीचार्ज करना पड़ा

रविवार सुबह कुछ लोगों ने ग्राम लूटावड़ निवासी पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद रविवार को परिजनों ने घटना के विरोध में पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए जमकर हंगामा किया. मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई चंदन सागर की तहरीर पर कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. सोमवार की शाम को अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. साथ ही फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी दावा पुलिस ने किया.

पढ़ें-ऐसे बदली उत्तराखंड की डेमोग्राफी, पलायन के लिए बदनाम पहाड़ों में जाकर बस रहे मुस्लिम

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पप्पी की हत्या में प्रयुक्त दो 315 बोर के तमंचे कारतूस एवं खोके के अलावा घटना में प्रयुक्त एक जिप्सी वाहन व दो बाइक भी बरामद की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया पप्पी सागर को आरोपी आजम ने उसके जेल में बंद पड़े भाई को छुड़ाने के एवज में पूर्व में 70 हजार रुपए दिए थे. जिसे वापस करने के लिए पप्पी सागर आजम के साथ गाली गलौज करता था. इसी को लेकर आज हमने अपने साथियों के साथ पप्पी को ठिकाने लगाने की योजना बनाकर रविवार की सुबह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया इस मामले में आजम, रिजवान उर्फ सूक्खा, इरफान व साबिर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-हरिद्वार में लैंड जिहाद पर एक्शन, सरकारी जमीन से हटाई गई मजार

पुलिस के इस खुलासे पर परिजनों ने कोतवाली के बहार सड़क पर जाम लगाते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन किया. परिजनों ने कहा पुलिस घटना का सही खुलासा ना करते हुए आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ा. वहीं, प्रदर्शन करने के दौरान हंगामा कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details