उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर के चौक चौराहों पर बनेगी जेबरा क्रॉसिंग, यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त - हल्द्वानी खबर

हल्द्वानी में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इसी को लेकर पुलिस विभाग ने लोक निर्माण विभाग को चौराहों पर जेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन और डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है.

हल्द्वानी ट्रैफिक
हल्द्वानी ट्रैफिक

By

Published : Dec 11, 2020, 2:44 PM IST

हल्द्वानी: लगातार ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और लोगों की परेशानियों को देखते हुए पुलिस विभाग एक्शन मोड पर आ गया है. पुलिस विभाग ने लोक निर्माण विभाग को चौराहों पर जेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन और डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. इसके अलावा शहर के कई चौराहों पर रेड लाइट लगाए जाने को लेकर मुख्यालय से भी जल्द बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि शहर की ट्रैफिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के चौराहे पर जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन नहीं होने के चलते पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है. इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग को चिन्हित जगहों पर जेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन बनाने और डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. एसएसपी ने कहा कि हल्द्वानी के चयनित 12 जगहों पर रेड लाइट सिग्नल भी लगाए जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. रेड लाइट को लेकर जल्द शासन से बजट मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें-Live पड़ताल: 8 महीने से तोता घाटी में बड़े वाहनों का परिचालन बंद, लोग परेशान

गौरतलब है कि हल्द्वानी में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. पुलिस द्वारा जाम से निजात के लिए अतिरिक्त पुलिस भी तैनात की गई है. इसके अलावा भी लगातार शहर की सड़कों पर जाम देखा जा रहा है. ऐसे में इसकी मंजूरी ट्रैफिक पुलिस के लिए राहत भरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details