हल्द्वानीःकहा जाता है कि नफरत अपराधी से नहीं अपराध से होनी चाहिए. ऐसा ही कुछ हल्द्वानी में देखने को मिला है. यहां खाकी ने एक गैंगस्टर को खून देकर उसकी जान बचाई. जिसके बाद नैनीताल पुलिस के जवान की तारीफ भी हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा के नवरा मस्जिद निवासी आमिर हसन को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद न्यायालय ने उसे हल्द्वानी जेल में भेज दिया, लेकिन जेल में पहुंचते ही उसकी तबीयत खराब हो गई. जेल कर्मियों ने भी आरोपी आमिर हसन को जेल में रखने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में बेहोश हो गई थी छत्तीसगढ़ की महिला, साथी मृत समझ छोड़ गए, पुलिस बनी देवदूत
वहीं, गैंगस्टर आमिर को आनन-फानन में हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एनीमिया की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने तीन से चार यूनिट खून की आवश्यकता बताई. इस दौरान आरोपी के परिजनों ने खून देने से हाथ खड़ा कर दिया. जिसके बाद आरोपी के साथ ड्यूटी में लगे पुलिस कांस्टेबल मुन्ना सिंह ने अपने परिचितों के साथ मिलकर रक्तदान किया और गैंगस्टर आमिर हसन की जान बचाई.
वहीं, पुलिस कांस्टेबल मुन्ना सिंह की इस मानवता की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट में आरोपी आमिर हसन कई मामले में जेल जा रहा चुका है. मारपीट की कई घटनाओं के बाद आमिर के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है.