उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सिपाही ने की महिला पटवारी से अभद्रता, बोला- 'एसडीएम क्या तोप है'

रामनगर में कार्यरत महिला पटवारी रंजना आर्या के साथ कालाढूंगी पुलिस कांस्टेबल अशोक काम्बोज द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है. महिला पटवारी ने एसडीएम से शिकायत की है.

महिला पटवारी से अभद्रता
महिला पटवारी से अभद्रता

By

Published : Apr 30, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 3:36 PM IST

रामनगर: महिला पटवारी रंजना आर्या के साथ कालाढूंगी पुलिस कांस्टेबल अशोक काम्बोज द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर महिला पटवारी ने एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है. महिला पटवारी रामनगर तहसील में कार्यरत है.

महिला पटवारी से अभद्रता

महिला पटवारी द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि बुधवार को वो अपने परिजनों के साथ एसडीएम से अनुमति लेकर नैनीताल जा रही थी. इस दौरान कालाढूंगी पुलिस कांस्टेबल अशोक काम्बोज द्वारा चेकिंग के नाम पर अभद्रता की गई. उसने यह बताया कि वह पटवारी है तो जवाब मिला कि "तू पटवारी होगी अपने घर की". जब महिला ने बताया कि जाने के लिए उनको एसडीएम द्वारा अनुमति प्राप्त है, तब पुलिस द्वारा कहा गया कि "एसडीएम क्या तोप है".

इसको लेकर मानसिक रूप से परेशान महिला पटवारी द्वारा उच्चाधिकारियों से अशोक काम्बोज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की गुहार लगाई गई है. उत्तराखण्ड लेखपाल संघ को भी इस घटना से अवगत कराया गया है.

पढ़ें-स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा

वहीं भारत पटवारी कानूनगो संघ के महासचिव ताराचंद्र घिल्डियाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि लॉकडाउन अवधि में पुलिस पूरे प्रदेश में लगातार राजस्व कार्मिकों का उत्पीड़न कर रही है. यह मित्र पुलिस के सिद्धान्तों के खिलाफ है. हम जिलाधिकारी तथा एसएसपी से मांग करते हैं कि पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई हो, अन्यथा समस्त राजस्व कार्मिक कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Apr 30, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details