उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण की जद में आई पुलिस चौकी होगी ध्वस्त, डीएम ने नगर निगम को दिये आदेश - हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल में अतिक्रमण अभियान के तहत शहर में कच्चे-पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया है. लिहाजा, अब सरकारी विभागों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इस अभियान का लोगों में अच्छा संदेश जाए इसको देखते हुए नैनीताल-बरेली रोड स्थित मंडी पुलिस चौकी को हटाया जाएगा, जो अतिक्रमण की जद में आ रही है.

Action against encroachment in haldwani
अतिक्रमण की जद में आई पुलिस चौकी होगी ध्वस्त

By

Published : Mar 31, 2022, 9:20 AM IST

हल्द्वानी:शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम अभियान चला रखा है. ऐसे में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. लिहाजा, अब नैनीताल-बरेली रोड पर स्थित मंडी पुलिस चौकी को भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया है.

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में इस अभियान के तहत शहर में कच्चे-पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया है. लिहाजा, अब सरकारी विभागों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इस अभियान का लोगों में अच्छा संदेश जाए इसको देखते हुए नैनीताल-बरेली रोड स्थित मंडी पुलिस चौकी को हटाया जाएगा, जो अतिक्रमण की जद में आ रही है.

अतिक्रमण की जद में आई पुलिस चौकी होगी ध्वस्त.

पढ़ें-हाईकोर्ट ने खनन को लेकर राज्य सरकार को दिये आदेश, कहा- माइनिंग एनफोर्समेंट एंड मॉनिटरिंग गाइडलाइन सख्ती से करें लागू

डीएम ने कहा कि पुलिस चौकी को अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए 15 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त भी जाएगी ताकि नया पुलिस चौकी बनाई जा सके. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर नई पुलिस चौकी का निर्माण कर अतिक्रमण की जद में आ रही मंडी पुलिस चौकी को ध्वस्त किया जाए. इसके लिए सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details