उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 पेटी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पंचायत चुनाव में होनी थी इस्तेमाल - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था, जिसके तहत 30 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब पकड़ी गई है, साथ ही तीन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

30 पेटी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2019, 11:41 PM IST

हल्द्वानी: पंचायत चुनाव की सरगर्मी के चलते जिले में शराब तस्कर सक्रिय हैं. ऐसे पुलिस ने शराब तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 30 पेटी हरियाणा मार्का शराब सहित तीन तस्करों गिरफ्तार को किया है.

30 पेटी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था, जिसके तहत 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त रणजीत सिंह और सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. जो मझोला मुरादाबाद के रहने वाले हैं. वहीं, एक अन्य आरोपी अनिल कुमार संभल(यूपी) का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरकारी दफ्तर में बांधे मवेशी, कर्मचारियों ने किया चारे का इंतजाम

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि, आरोपियों से पकड़ी गई शराब को नैनीताल में सप्लाई की जानी थी और इसका इस्तेमाल पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए होना था. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details