हल्द्वानीःनैनीताल के लालकुआं कोतवाली पुलिस ने वार्ड नंबर एक स्थित एक स्कूल परिसर से बेशकीमती सागौन की लकड़ियां जब्त की है. पुलिस के मुताबिक लकड़ियों की कीमत दो लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने वन विभाग के डिपो नंबर-4 से लकड़ी चोरी कर स्कूल परिसर में छुपा रखी थी. पुलिस ने मौके से एक चोर को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक स्कूल परिसर से 9 नग बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद की गई है. पूरे मामले में पुलिस ने लकड़ी को जब्त करते हुए 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है.