उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सरकारी राशन की कालाबाजारी, 15 क्विंटल चावल के साथ एक गिरफ्तार, दर्ज होगा मुकदमा - खाद्य विभाग की टीम

हल्द्वानी में गरीब जनता को दिए जाने वाले राशन की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक पिकअप चालक को 15 क्विंटल सरकारी चावल के साथ दबोचा है. साथ भी जिन ट्रक चालकों ने उसे चावल बेचा था, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Police Caught Pickup Driver
हल्द्वानी में सरकारी राशन की कालाबाजी

By

Published : Oct 2, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 8:21 AM IST

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी में सस्ता गल्ला की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक पिकअप वाहन से करीब 15 क्विंटल सरकारी चावल बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को हिरासत (Police Caught Pickup Driver) में लिया है. जिससे पुलिस और खाद्य विभाग पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पिकअप चालक ने सरकारी चावल को आरएफसी के गोदामों से लोड होकर पहाड़ जाने वाले ट्रक चालकों से खरीदा था.

जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी की बैलपड़ाव पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोककर उसमें रखे चावल के कागजात मांगे, लेकिन पिकअप चालक कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप चालक फईम पुत्र अब्दुल निवासी खात्याड़ी रामनगर से पूछताछ की. पूछताछ करने पर पता चला कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर बिकने वाले चावल को दूसरे बोरियों में भरकर पिकअप से रामनगर ले जा रहा था.
ये भी पढ़ेंःविकासनगर में 90 फीसदी सस्ते गल्ले की दुकानें बायोमेट्रिक हुईं, 1500 राशन कार्ड सरेंडर

वहीं, पुलिस ने सरकारी चावल ले जाने की सूचना खाद्य विभाग को दी. सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. जब खाद्य विभाग की टीम ने चालक से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने आरएससी की गोदाम से पहाड़ों को ले जाने वाले ट्रक चालकों से चावल खरीदे थे. पूछताछ में पता चला कि राशन के तीन ट्रक द्वाराहाट अल्मोड़ा के लिए भेजा गए थे. जहां ट्रक चालकों ने अलग-अलग बोरों से चावल निकाल कर पिकअप चालक (Black marketing of government ration) को बेचे थे.

जांच पड़ताल में सरकारी चावल पाया गया है. ऐसे में पिकअप चालक फईम समेत तीन ट्रक चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.- रवि सनवाल, खाद्य पूर्ति अधिकारी हल्द्वानी

Last Updated : Oct 2, 2022, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details