उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता: कुमाऊं मंडल में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की शराब और ड्रग्स पकड़ी, 51 तमंचे बरामद

कुमाऊं मंडल में पुलिस को आचार संहिता के दौरान अभी तक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अभी तक एक करोड़ से ज्यादा की नकदी, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बरामदी की है. इसके साथ कई अपराधियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा भी कसा है.

By

Published : Feb 3, 2022, 9:23 AM IST

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानी:चुनाव आचार संहिता में अवैध कारोबार भी खूब फल फूल रहा है. उत्तराखंड पुलिस पुलिस लगातार अवैध शराब, अवैध हथियार के अलावा मादक पदार्थों की बरामदगी कर रही है. वहीं, आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में नकदी भी पकड़ी गई है.

डीआईजी कैंप नैनीताल से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस के चेकिंग अभियान में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जनपदों से करीब एक करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. इसके अलावा करीब 6 हजार लीटर अवैध शराब और 1 किलो 292 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है.

कुमाऊं मंडल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (Kumaon DIG Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. जिले के बॉर्डर के अलावा राज्य के लगे बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह से चुनाव प्रभावित ना हो सके. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल से नकदी बरामद नहीं हुई है.

50 हजार की नकदी की इजाजत:डीआईजी ने बताया कि आचार संहिता के दौरान लोगों को पैसे लाने ले जाने के लिए केवल ₹50 हजार की लिमिट रखी गई है. कुमाऊं मंडल में आचार संहिता के दौरान अभी तक उधम सिंह नगर से 67 लाख 32 हजार 448, नैनीताल जनपद से 7 लाख 76 हजार 150, पिथौरागढ़ जनपद से 11 लाख 04 हजार 400, अल्मोड़ा से 4 लाख 86 हजार 490 रुपए और चंपावत से 15 लाख 21 हजार 380 रुपए की नकदी बरामद की गई है.

पढ़ें- BSP प्रत्याशी के इशारे पर लायी जा रहा थी शराब, 180 पेटी के साथ पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

अवैध हथियार:कुमाऊं मंडल में आचार संहिता के दौरान अभी तक 51 तमंचे बरामद किए गए हैं, जिसमें उधम सिंह नगर से 44, नैनीताल जनपद में 6 और चंपावत जनपद में एक हथियार बरामद किया गया है.

अवैध शराब की बरामदगी:कुमाऊं मंडल में अलग-अलग जनपदों से 5 हजार 700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इसमें उधम सिंह नगर से 976 लीटर, नैनीताल जनपद में 1,255 लीटर, अल्मोड़ा जनपद में 2,063 लीटर, पिथौरागढ़ जनपद से 781 लीटर, चंपावत जनपद से 456, बागेश्वर जनपद से 168 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

स्मैक की बरामदगी में नैनीताल अव्वल:कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जनपदों से 1 किलो 292 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसमें उधम सिंह नगर से 341 ग्राम, नैनीताल जनपद से 694 ग्राम और चंपावत जनपद से 257 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

अपराधियों पर शिकंजा:उधम सिंह नगर से 55, नैनीताल जनपद से 7 और बागेश्वर से 2 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है. उधम सिंह नगर में 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, नैनीताल जनपद में 8 और अल्मोड़ा जनपद में 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details