हल्द्वानी:चुनाव आचार संहिता में अवैध कारोबार भी खूब फल फूल रहा है. उत्तराखंड पुलिस पुलिस लगातार अवैध शराब, अवैध हथियार के अलावा मादक पदार्थों की बरामदगी कर रही है. वहीं, आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में नकदी भी पकड़ी गई है.
डीआईजी कैंप नैनीताल से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस के चेकिंग अभियान में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जनपदों से करीब एक करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. इसके अलावा करीब 6 हजार लीटर अवैध शराब और 1 किलो 292 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है.
कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (Kumaon DIG Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. जिले के बॉर्डर के अलावा राज्य के लगे बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह से चुनाव प्रभावित ना हो सके. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल से नकदी बरामद नहीं हुई है.
50 हजार की नकदी की इजाजत:डीआईजी ने बताया कि आचार संहिता के दौरान लोगों को पैसे लाने ले जाने के लिए केवल ₹50 हजार की लिमिट रखी गई है. कुमाऊं मंडल में आचार संहिता के दौरान अभी तक उधम सिंह नगर से 67 लाख 32 हजार 448, नैनीताल जनपद से 7 लाख 76 हजार 150, पिथौरागढ़ जनपद से 11 लाख 04 हजार 400, अल्मोड़ा से 4 लाख 86 हजार 490 रुपए और चंपावत से 15 लाख 21 हजार 380 रुपए की नकदी बरामद की गई है.