उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 22 पेटी देसी शराब - 22 boxes liquor found in haldwani

ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 22 पेटी देसी शराब बरामद की. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी उधम सिंह नगर और बरेली के रहने वाले हैं .

पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Sep 13, 2019, 6:24 PM IST

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान के दौरान लग्जरी कार से शराब तस्करी कर ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 22 पेटी देसी शराब बरामद की गई है . पकड़े गए शराब की कीमत 80 लाख से अधिक बताई जा रही है .पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी उधम सिंह नगर और बरेली के रहने वाले हैं. जो डस्टर कार से शराब को रुद्रपुर से लाकर हल्द्वानी होते हुए पहाड़ को ले जा रहे थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके पास रात का कोई कागज नहीं है. पुलिस कार को शराब सहित जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव: कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज में उड़ी नियमों की धज्जियां, पुलिस और छात्रों में झड़प

पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम संजीव कुमार है जो बरेली का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी गुरबचन सिंह बाजपुर का है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि वह इस कारोबार में कब से जुड़े हुए हैं.

बहरहाल, लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव नजदीक है. ऐसे में शराब तस्कर अब सक्रिय हो गए हैं .बताया जा रहा है कि पकड़ी गई शराब पंचायत चुनाव में प्रयोग में लाई जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details