हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान के दौरान लग्जरी कार से शराब तस्करी कर ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 22 पेटी देसी शराब बरामद की गई है . पकड़े गए शराब की कीमत 80 लाख से अधिक बताई जा रही है .पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी उधम सिंह नगर और बरेली के रहने वाले हैं. जो डस्टर कार से शराब को रुद्रपुर से लाकर हल्द्वानी होते हुए पहाड़ को ले जा रहे थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके पास रात का कोई कागज नहीं है. पुलिस कार को शराब सहित जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.