हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया (Police bust Sex Racket) है. सेक्स रैकेट हल्द्वानी के लालडाट इलाके में स्थित एक घर में चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें काफी दिनों से हल्द्वानी के लालडाट इलाके में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट के संचालन की शिकायत मिल रही (bust Sex Racket in Haldwani) थी. पुलिस ने मुखबिरों के जरिए सेक्स रैकेट की सच्चाई का पता लगाया है. जैसे ही पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने वहां घर पर छापा मार दिया.
संयुक्त टीम ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया (8 people arrested in sex racket case) है. आरोपियों में चार महिलाएं और चार लड़के हैं. सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाले हैं. वहीं पकड़ गए दो लड़के भी पश्चिम बंगाल से हैं. जबकि, दो आरोपी स्थानीय हैं.
पढ़ें-काशीपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर के पिता पर चाकू से हमला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि एक महिला की इस पूरे सेक्स रैकेट का चला रही थी, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वहीं उसका पति भी पुलिस की गिरफ्त में है. पकड़े आरोपियों में एक असम के दंपति भी शामिल हैं. एक महिला ने पुलिस को बताया कि वो पैसों के लालच में फंसकर इनके पास हल्द्वानी आ गई थी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे. ये लोग लंबे समय से इस तरह काम कर रहे हैं.