उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में पुलिस के वाहन हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने, खटारा हो चुकी थी बोलेरो - nainital news

नैनीताल में पुलिस के वाहन के खाई में गिरने के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इस हादसे के पीछे पुलिस के खटारा वाहन को जिम्मेदार बताया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि काठगोदाम थाने की ये बोलेरो करीब 10 साल पुरानी है, जो खटारा हो चुकी थी.

नैनीताल में पुलिस के वाहन हादसे में बड़ी लापरवाही

By

Published : Oct 23, 2019, 8:15 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल में राज्यपाल की ड्यूटी में काठगोदाम थाने से गया पुलिस वाहन हादसे का शिकार हो गया था. जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. हादसे के पीछे वजह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस के खटारा हो चुके वाहन पर सवाल खड़े उठने शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है नैनीताल पुलिस के अधिकतर वाहन खटारा हो चुके हैं, जो पहाड़ पर चढ़ने की स्थिति में बिल्कुल नहीं हैं. काठगोदाम थाने से राज्यपाल की वीआईपी ड्यूटी में गए इस बोलेरो का मॉडल फरवरी 2010 का है, जो अब खटारा हो चुका है.

नैनीताल में पुलिस के वाहन हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने


इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस के वाहन हादसे के पीछे कारण का पता लगाया जा रहा है. इस वाहन की टेक्निकल जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसे का कारण क्या रहा? पुलिस ड्यूटी में लगे वाहन समय-समय पर अदला-बदली किए जाते हैं. पुलिस के पास ऐसे कोई वाहन अभी नहीं है जो अपने समय सीमा अवधि पूरी कर चुकी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details