उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक - हल्द्वानी पुलिस फ्लैग मार्च

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार रोजाना नई-नई गाइडलाइन जारी कर रही है. कोविड-19 से नियंत्रण के लिए जहां सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के अलावा साप्ताहिक कर्फ्यू को लागू किया है.

हल्द्वानी
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 21, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 1:51 PM IST

हल्द्वानी: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार रोजाना नई-नई गाइडलाइन जारी कर रही है. कोविड-19 से नियंत्रण के लिए जहां सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के अलावा साप्ताहिक कर्फ्यू को लागू किया है. वहीं अब कर्फ्यू की समय अवधि बढ़ाए जाने के बाद पुलिस नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

हल्द्वानी पुलिस ने लोगों को कोविड-19 के नियमों को पालन कराने के लिए पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला. साथी ही लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया. इस दौरान पुलिस फोर्स पूरे शहर में घूम-घूम कर प्रचार वाहन के माध्यम से सरकार द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की. पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करते हुए जो पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना का कहर, सरकारी ऑफिस में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम

वहीं, एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग थानों, चौकियों के माध्यम से करोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कोविड गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details