हल्द्वानी:न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कोतवाली में करीब 8 दर्जन दो पहिया के अलावा चार पाहिया वाहन सहित कई छोटे बड़े वाहनों को नीलामी की. जिसके माध्यम से सरकार को करीब चार लाख रुपये का राजस्व की प्राप्त हुआ. इस दौरान न्यायालय के आदेश पर बंद हो चुके पुराने नोट के अलावा जेवरातों की भी नीलामी की गई है.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाली सहित जिले के कई थानों में पिछले कई सालों से दोपहिया चार पहिया सहित कई वाहन जंग खा रहे थे. न्यायालय के आदेश के बाद इन वाहनों की नीलामी की गई है. नीलामी के माध्यम से सरकार को अच्छा-खासा राजस्व की प्राप्ति हुई है, साथ ही कई मामले ऐसे भी जिसका निस्तारण किया गया है.