हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में तीन बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बस में सवार तीनों बहनें कालाढूंगी से हल्द्वानी आ रही थी. तभी तीन युवक नशे की हालत में उनके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को पीछाकर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जकर तीनों को जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि होली के दिन हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाली तीनों बहनें बस से कालाढूंगी से हल्द्वानी आ रही थी. तभी लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास बस में सवार तीन युवक नशे में धुत होकर उनके साथ बदत्तमीजी और छेड़छाड़ की. इस दौरान महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने बस की नाकेबंदी कर उसमें सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. महिलाओं के की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.