उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस में युवतियों के साथ छेड़खानी करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल - haldwani news

कालाढूंगी से हल्द्वानी आ रही बस में 3 बहनों के साथ नशे की हालत 3 आरोपियों ने छेड़छाड़ की. जिसकी सूचना बस में सवार महिलाओं ने पुलिस को दी. वहीं, मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने बस का पीछा कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

haldwani
छेड़खानी में पहुंचे जेल

By

Published : Mar 11, 2020, 5:33 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में तीन बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बस में सवार तीनों बहनें कालाढूंगी से हल्द्वानी आ रही थी. तभी तीन युवक नशे की हालत में उनके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को पीछाकर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जकर तीनों को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल.

बताया जा रहा है कि होली के दिन हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाली तीनों बहनें बस से कालाढूंगी से हल्द्वानी आ रही थी. तभी लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास बस में सवार तीन युवक नशे में धुत होकर उनके साथ बदत्तमीजी और छेड़छाड़ की. इस दौरान महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने बस की नाकेबंदी कर उसमें सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. महिलाओं के की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़े:पौड़ी: शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, लॉटरी के जरिए होगा आवंटन

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि बस और उसके चालक से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. बताया जा रहा कि तीनों युवक हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details