हल्द्वानी:पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 19 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पप्पू के बगीचे के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को एक बाइक सवार को रोककर पड़ताल की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्कर के पास से 19 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.