हल्द्वानीः अल्मोड़ा के एक युवक को इंस्टाग्राम पर महिला की फोटो लगाकर अश्लील वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया. आरोपी युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट अपलोड करने के संबंध में पुलिस में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दबोचा है.
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि बीती 4 जून को एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि किसी ने उसके फेसबुक अकाउंट से उसकी फोटो निकालकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है. पीड़िता का कहना था कि उसकी फोटो को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पीक में लगाकर अश्लील वीडियो और तस्वीरें अपलोड की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःधर्म बदलकर पहले युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया, फिर इज्जत के साथ पैसा भी लूट लिया