हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शातिर लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के बाद तीन अलग-अलग शहरों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि 19 जनवरी को बिठौरिया निवासी अशोक कुमार की ज्वैलर्स की दुकान से दो अज्ञात लोगों ने सोने के आभूषण लिये. उन्होंने एक सोने की चैन, दो जोड़ी कान के टॉप्स और दो अंगूठी खरीदी. जिसका भुगतान उन्होंने ऑनलाइन किया. ज्वैलर्स के मोबाइल पर भुगतान का मैसेज भी आया. जिसके बाद दोनों शातिर वहां से चले गए.
पढ़ें-जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय
मगर दुकान स्वामी ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें एक भी रुपए नहीं आए थे. जिसके बाद आनन-फानन में ज्वैलर्स ने मुखानी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया. जिसकी जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए. जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों ठग पहचाने गये.