हल्द्वानी: शहर में लगातार स्कूटी और बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले 1 महीने में 20 से अधिक स्कूटी और बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है. उसी के तहत आज 28 सितंबर को कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो स्कूटी बरामद की है.
हल्द्वानी में दो वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की गाड़ियां बरामद - चोरी की स्कूटी
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद हुई है. पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों के नाम लक्की सिंह निवासी कसार देवी अल्मोड़ा और गोविंद कश्यप निवासी मुखानी थाना क्षेत्र हल्द्वानी है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में जब चोरों से स्कूटी के कागजात मांगे गए तो नहीं दिखा पाए, जिसके बाद चोरों ने बताया कि स्कूटी को सोल्जर कॉलोनी और बनफूलपुरा से चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पढ़ें-विधवा ने कंडक्टर पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.