हल्द्वानी:हल्द्वानी में व्यापारी के यहां नौकरों ने चोरी की थी.मंडी आढ़ती की दुकान में घुसकर आलमारी तोड़ नकदी चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक पुराना और एक नया नौकर शामिल है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों नौकरों से चोरी के चार लाख तीन हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी सिटी हरबंस सिंह (Haldwani SP City Harbans Singh) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उजाला नगर के रहने वाले तौफीक की मंडी में सब्जियों की आढ़त है. 30 दिसंबर की रात्रि को उनकी दुकान का ताला तोड़कर चार लाख पचपन हजार रुपए चोरों ने चोरी कर लिए थे. पीड़ित की शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था. पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और जांच पड़ताल करते हुए दोनों नौकरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी सोनू और शिव सिंह उत्तर प्रदेश फतेहपुर, चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी हल्द्वानी में रहते थे और दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं.