हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चोरियों को मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को लाखों रुपए की चोरी की सामान बरामद हुआ है. एक आरोपी की नाम सलीम है, जो हल्द्वानी का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी का नाम रिजवान है, जो यूपी के रामपुर का रहने वाला है.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वनभूलपुरा इलाके में दोनों आरोपियों ने चोरी कई वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी और चोरी के ज्वैलरी बरामद हुई है. आरोपियों के पास से चोरी की जो सामान बरामद हुआ है उसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.