उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, हल्द्वानी में दे चुके हैं कई वारदातों को अंजाम - हल्द्वानी में चोरी का खुलासा

दोनों शातिर चोर हल्द्वानी में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस काफी समय से दोनों की तलाश कर रही थी. एक आरोप हल्द्वानी और दूसरे यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है.

हल्द्वानी

By

Published : Oct 12, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 7:35 PM IST

हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चोरियों को मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को लाखों रुपए की चोरी की सामान बरामद हुआ है. एक आरोपी की नाम सलीम है, जो हल्द्वानी का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी का नाम रिजवान है, जो यूपी के रामपुर का रहने वाला है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वनभूलपुरा इलाके में दोनों आरोपियों ने चोरी कई वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी और चोरी के ज्वैलरी बरामद हुई है. आरोपियों के पास से चोरी की जो सामान बरामद हुआ है उसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें- मोटर साइकिल सवार का कटा 13 हजार का चालान, 15 वाहनों पर की गई कार्रवाई

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के चोर है. दोनों को पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पहले भी दोनों आरोपी कई घरों चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. एसपी सिटी के मुताबिक, सलीम पहले हल्द्वानी में बंद घरों को रैकी करके उसकी सूचना रामपुर में अपने दोस्त रिजवान को देता था. जिसके बाद दोनों बंद घरों में चोरी करते थे. पुलिस काफी समय से दोनों को तलाश में कर रही थी.

Last Updated : Oct 12, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details