हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से मौके से 9 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि ये दोनों स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से स्मैक लाकर यहां बेचा करते थे. वहीं, पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों को इंदिरा नगर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. तलाशी के दौरान दोनों के पास से मौके से 9 ग्राम स्मैक बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों स्मैक तस्करों ने अपना नाम संजू शर्मा और सरताज कुरैशी बताया है, जो कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.