उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: शेरवानी क्षेत्र से दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - Nainital Mallital Police

नैनीताल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Nainital Smack Smuggler Arrested
Nainital Smack Smuggler Arrested

By

Published : Mar 7, 2021, 9:30 PM IST

नैनीताल:जनपद में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज कर दी है. रविवार को नैनीताल के मल्लीताल के शेरवानी क्षेत्र से पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को दबोचा है. दोनों के पास से पुलिस ने 5.57 ग्राम स्मैक बरामद की है.

मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया की उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शेरवानी क्षेत्र में दो स्थानीय युवाओं के द्वारा स्मैक बेचने और पीने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा शेरवानी क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंचे, तभी दुकान में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर भागने गले. तभी पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया. तलाशी के बाद इन दोनों युवकों के पास से 5.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों युवकों को पुलिस के द्वारा देर शाम नैनीताल कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के द्वारा इन युवकों के दूसरे साथियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रही है, क्योंकि पुलिस के द्वारा बताया गया कि शेरवानी क्षेत्र में कई अन्य युवक भी स्मैक बेचने और पीने का काम करते हैं जिन पर अब पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details