नैनीताल:जनपद में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज कर दी है. रविवार को नैनीताल के मल्लीताल के शेरवानी क्षेत्र से पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को दबोचा है. दोनों के पास से पुलिस ने 5.57 ग्राम स्मैक बरामद की है.
मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया की उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शेरवानी क्षेत्र में दो स्थानीय युवाओं के द्वारा स्मैक बेचने और पीने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा शेरवानी क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंचे, तभी दुकान में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर भागने गले. तभी पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया. तलाशी के बाद इन दोनों युवकों के पास से 5.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई.