उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर, पहले भी जा चुके हैं जेल - नैनीताल स्मैक तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल में दो स्मैक तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.

smack smuggler arrest
स्मैक तस्कर

By

Published : Sep 22, 2020, 9:54 PM IST

नैनीतालःसरोवर नगरी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दो स्मैक तस्कर ज्योलिकोट पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों तस्कतर नैनीताल में युवाओं को स्मैक की सप्लाई करते थे. इतना ही नहीं दोनों तस्कर पहले जेल भी जा चुके हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर.

जानकारी के मुताबिक, ज्योलिकोट क्षेत्र में पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान ज्योलीकोट चौकी के पास पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर की तलाशी ली. तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःआरआई आलोक गुप्ता के घर हुई डकैती का मामला, विजिलेंस को ट्रांसफर किया गया केस

वहीं, पुलिस ने दोनों युवकों का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया है. तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी स्मैक तस्करी के मामले पर जेल जा चुके हैं और आज एक बार फिर से यह दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details