नैनीतालःसरोवर नगरी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दो स्मैक तस्कर ज्योलिकोट पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों तस्कतर नैनीताल में युवाओं को स्मैक की सप्लाई करते थे. इतना ही नहीं दोनों तस्कर पहले जेल भी जा चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, ज्योलिकोट क्षेत्र में पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान ज्योलीकोट चौकी के पास पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर की तलाशी ली. तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया.