उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, लाखों की स्मैक बरामद - पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

स्मैक तस्कर काफी दिनों से हल्द्वानी में सक्रिय थे. जिनकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. आरोपी शकील अहमद और जमील अहमद मूलरूप से बरेली के रहने वाले हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार किया दो स्मैक तस्करों को

By

Published : Jul 20, 2019, 11:58 PM IST

हल्द्वानी:पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्कर शहर और आसपास के क्षेत्रों में इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने यूपी के रहने वाले दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसने पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

पुलिस ने स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. जो हल्द्वानी में किराए के मकान में रहकर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे.

वहीं, मुखबिर की सूचना पर बनफूल पुरा पुलिस ने इन दोनों तस्करों को शनि बाजार से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों में है.

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों तस्कर काफी लंबे समय से हल्द्वानी में नशे के कारोबार में सक्रिय थे. पकड़े गए आरोपियों का नाम शकील अहमद और जमील अहमद है. जो मूलरूप से इस्लाम नगर थाना बहेड़ी बरेली के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के एक्ट एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details