हल्द्वानी:पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्कर शहर और आसपास के क्षेत्रों में इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने यूपी के रहने वाले दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसने पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. जो हल्द्वानी में किराए के मकान में रहकर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे.