उत्तराखंड

uttarakhand

Haldwani Vehicle Robbery Case: जेल से छूटते ही गाड़ी को लूटा, 6 घंटे में ही दोबारा सलाखों के पीछे गया

By

Published : Jan 28, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 5:33 PM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पिकअप वाहन लूट का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने छह घंटे के अंदर ही लुटरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का वाहन भी बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी:नैनीताल जिल के हल्द्वानी में शुक्रवार 27 जनवरी को हुई पिकअप वाहन लूट का पुलिस ने छह घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है. एक आरोपी कुछ दिनों पहले ही लूट के मामले में जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आते ही आरोपी ने फिर से अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

शनिवार हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को बरेली रोड निवासी चंदन लाल आर्य ने पुलिस को लूट के बारे में सूचना दी थी. उन्होंने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया था कि उनकी हल्द्वानी में बरेली रोड पर दुकान है, जहां से दो बदमाश उनका पिकअप वाहन लूट कर फरार हो गए हैं.
पढे़ं-Smack Smuggler Arrested: बाजपुर पुलिस ने दो नशा तस्कर दबोचे, 10 लाख की स्मैक बरामद

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में तत्काल पुलिस टीम को लगाया गया. पुलिस की एक टीम जहां इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ एक टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई थी.

पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से 6 घंटे के अंदर ही लूटे हुए वाहन के साथ आरोपियों को आरटीओ रोड से पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. एक आरोपी का नाम दीपक कश्यप और विक्की वाल्मिकि उर्फ गद्दी है. दोनों हल्द्वानी के गांधीनगर के रहने वाले हैं.
पढ़ें-Firing on Son: हरिद्वार में प्रेमिका साली से बतिया रहा था शख्स, बेटे ने मना किया तो मारी तीन गोलियां

पुलिस के मुताबिक दीपक कश्यप वाहन लूट और चोरी के मामले में पहले ही जेल जा चुकी है. एक हफ्ते पहले ही वो जेल से छूटकर आया था. जेल से बाहर आते ही उसने फिर से वाहन लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि इस बार वो छह घंटे के अंदर ही पकड़ा गया.

Last Updated : Jan 28, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details